बीएसएनके न्यूज / चमोली डेस्क।” नशा समाज का दुश्मन है” यह बात गैरसैंण विकासखंड के विभिन्न विद्यालय के अनुश्रवण के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा करियर काउंसलिंग तथा मार्गदर्शन कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज आगरचट्टी, रा. इ. का. गैरसैंण व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण में कही। तथा सभी को स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों से अवगत कराया गया।
प्राचार्य द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्यूणी मल्ली में घनश्याम ढौंडियाल द्वारा किऐ कार्यों की सराहना की गयी। रा. प्रा. वि. रायड़ा तल्ला, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण, रा. प्रा. वि.गैरसैंण, रा. बा. इ. का. गैरसैंण के विभिन्न विद्यालयों के अनुश्रवण के दौरान डायट प्राचार्य सारस्वत द्वारा अध्यापकों तथा छात्रों को मार्गदर्शित किया गया। अच्छे नागरिक बनने हेतु अच्छे जीवन मूल्यों,नैतिक ज्ञान की आवश्यकताओं पर बल दिया गया।
डायट प्राचार्य द्वारा विभिन्न छात्र उपयोगी गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम में डायट के लखपत सिंह बर्त्वाल, प्रदीप चंद्र नौटियाल, सुबोध कुमार डिमरी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- ललिता प्रसाद लखेड़ा