Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड के स्टार्टअप्स एवं एंटरप्रेन्योर्स को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं को...

उत्तराखंड के स्टार्टअप्स एवं एंटरप्रेन्योर्स को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारा कर्तव्य- सारथी घई

Along with promoting startups and entrepreneurs of Uttarakhand, it is our duty to make women self-reliant – Sarathi Ghai

 

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। “आमंत्रण इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट” की ओर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहली बार दो दिवसीय एक ऐसी लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें कि बहुत ही आकर्षक डिजाइन वाले विभिन्न प्रकार के हथकरघा उत्पाद देखने एवं खरीदारी करने के लिए होंगे।

उत्तराखंड के स्टार्टअप्स एवं एंटरप्रेन्योर्स को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह एग्जीबिशन आयोजित की जा रही है। यह दो दिवसीय प्रदर्शनी देहरादून के खरीदारों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। पारंपरिक परिधान एवं वेशभूषा के साथ-साथ खानपान के शौक रखने वाले लोगों के लिए भी विभिन्न प्रकार के स्वदेशी व्यंजन भी उपलब्ध होंगे।

यह जानकारी आज यहां जीएमएस रोड स्थित होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान इवेंट के प्रबंध निदेशक सारथी घई ने मीडिया को दी ।उन्होंने बताया कि स्थानीय जीएमएस रोड स्थित होटल सैफरॉन लीफ में 26 और 27 अगस्त को “वाक एंड शॉप” लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन हो रहा है, जिसमें जयपुर, जम्मू एंड कश्मीर, गाजियाबाद तथा दिल्ली के डिजाइनर भिन्न-भिन्न प्रकार के आकर्षण हथकरघा उत्पाद के स्टॉल लगाएंगे । यह स्टॉल कोई मामूली नहीं, बल्कि देहरादून के लोगों खासतौर से महिलाओं के लिए बेहद खूबसूरत तथा आकर्षक होंगे।

प्रबंध निदेशक सारथी घई ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में कल 34 स्टॉल लगाए जाएंगे जो कि आकर्षक ब्रांड एवं लेवल तो प्रदर्शित करेंगे ही, बल्कि साथ ही खरीदारों का दिल भी जीतेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के स्टार्टअप एवं एंटरप्रेन्योर्स की ओर से आयोजित होने जा रही इस भव्य एवं आकर्षण का केंद्र बनने वाली प्रदर्शनी में उत्तराखंड के हथकरघा उत्पाद एवं पारंपरिक वेशभूषा के साथ-साथ पारंपरिक लोक संस्कृति एवं लोकगीतों का संगम भी होगा। सारथी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा प्रयास हमेशा यह रहा है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए।

यही कारण है कि हमने हथकरघा उत्पाद बनाने में महिलाओं को रोजगार अधिक से अधिक देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश आत्मनिर्भर बने, इसी थीम के साथ आमंत्रण इवेंट एंड एंटरटेनमेंट द्वारा इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं । उन्होंने यह भी बताया कि 2 दिवसीय इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी करेंगे I प्रदर्शनी में पहले दिन 26 अगस्त को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर वायरस उपस्थित रहेंगे एवं।

प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा उपस्थित रहेंगे,जबकि अगले दिन 27 अगस्त को सूफी नाइट थीम में जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे वही इस मौके पर प्रसिद्ध लेखक एवं प्रोड्यूसर भारत कुकरेती तथा दून व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन उपस्थित होंगे । बच्चों के लिए मनोरंजन का भी ध्यान प्रदर्शनी में रखा गया है और बच्चे जंपिंग इत्यादि जैसे आकर्षक खेलकूद तथा झूलो का आनंद ले सकेंगे । पत्रकार वार्ता में सारथी घई के साथ निदेशक सान्या घई, देवेंद्र घई तथा मार्केटिंग मैनेजर अक्षय शाह भी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देहरादून के मशहूर बबूल पता स्टोर, मिस क्राफ्टी,सैफरॉन लीफ,एवं इनहाउस जैसे संस्थानों ने सहयोग किया है।