खबर सुने

बीएसएनके न्यूज डेस्क/ मनोरंजन :- बॉलीवुड के चुनिंदा सितारों को हाल ही में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इस समारोह में राष्ट्रपति द्वारा आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन, कृति सेनन, करण जौहर और विवेक अग्निहोत्री को नेशनल अवॉर्ड दिया गया। वहीं, अब विवेक अग्निहोत्री ने अवॉर्ड समारोह की ग्रुप तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें उन्होंने करण जौहर को क्रॉप कर दिया है। तस्वीर देखकर दोनों के बीच मनमुटाव की खबरों को और ज्यादा तूल मिल गया है।

करण जौहर की हटाई तस्वीर
समारोह के बाद सभी सेलेब्स ने भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। निर्देशक द्वारा साझा की गई तस्वीर में अन्य सितारों के अलावा आर माधवन, वहीदा रहमान, एसएस राजामौली, अल्लू अर्जुन, कृति सेनन और श्रेया घोषाल शामिल हैं। हालांकि, विवेक ने इस तस्वीर से करण जौहर को हटा दिया है। निर्देशक ने यह कदम उठाकर करण संग विवाद की अफवाहों को हवा दे दी है।

नेटीजन ने पूछा- करण कहां..
विवेक ने क्रॉप की गई ग्रुप फोटो के अलावा, वहीदा रहमान, श्रेया घोषाल, आलिया भट्ट और कृति सेनन के साथ अपनी पत्नी पल्लवी जोशी की तस्वीरें साझा की हैं। निर्देशक ने तस्वीरों को साझा कर कैप्शन में लिखा, ‘इतना टैलेंट। नारी शक्ति। राष्ट्रीय पुरस्कार।’ निर्देशक की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। एक नेटीजन ने पूछा, ‘अरे करण कहां हैं?’ वहीं, दूसरे ने पूछा, ‘करण भी तो थे ना?’ इस तरह की ढेरों कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए निर्देशक को मिला अवॉर्ड
बता दें कि मंगलवार को, विवेक अग्निहोत्री अपनी पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नरगिस दत्त पुरस्कार प्राप्त करने के लिए समारोह में शामिल हुए। वहीं, करण जौहर अपनी लोकप्रिय फिल्म शेरशाह के लिए विशेष जूरी पुरस्कार स्वीकार करने के लिए उपस्थित थे। विवेक अग्निहोत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म द वैक्सीन वॉर मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन खराब रहा।
Previous articleआमिर खान के साथ फिर नजर आएंगी फातिमा सना शेख, कॉमेडी ड्रामा फिल्म में दिखेगी रील बाप-बेटी की जोड़ी
Next articleफुटबाल विश्वकप क्वालिफायर के मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेरू को हराया, मेसी ने दागे दो गोल