Home उत्तराखण्ड खैतोली खाल में आयोजित होने वाले राजकीय शौर्य महोत्सव की तैयारियों को...

खैतोली खाल में आयोजित होने वाले राजकीय शौर्य महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई अहम बैठक 

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। ब्लॉक सभागार में कफारतीर के खैतोली खाल में आयोजित होने वाले राजकीय शौर्य महोत्सव की तैयारी बैठक मेला अधिकारी/उपजिलाधिकारी थराली कमलेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

मंगलवार को भारत के प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरबान सिंह नेगी की स्मृति में आयोजित होने वाले राजकीय शौर्य महोत्सव के सफल आयोजन के लिए वार मेमोरियल फाउंडेशन समिति के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों,विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों ने मेलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के साथ तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई।

शौर्य महोत्सव से जुड़े वार मेमोरियल फाउंडेशन समिति के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए मेलाधिकारी से विगत वर्षो राजकीय शौर्य महोत्सव के आयोजन में आई दिक्कतों को साझा करते हुए कहा कि सबसे बड़ी चुनौती शौर्य महोत्सव के आयोजन में खर्च होने वाली धनराशि की होती है,जिसे उन लोगों को आपस में पहले इकट्ठा करने की व्यवस्था करनी होती है।

वार मेमोरियल फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि हालांकि सरकार धनराशि को बाद में देती है लेकिन बहुत समय लग जाता है उन्होंने आयोजन में व्यय होने वाली धनराशि को अग्रिम उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

इसी के साथ शौर्य महोत्सव से जुड़े लोगों ने महोत्सव के दौरान सड़क,पानी, खाद्यान्न,विद्युत,पेयजल,सुरक्षा एवं टैंट आदि व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही,साथ ही पिछले सालों में शौर्य महोत्सव में मुख्यमंत्री के नहीं पहुंचने से मायूसी भी प्रकट की गई।

बैठक में पीडब्ल्यूडी,जल संस्थान,शिक्षा,खाद्यान्न,पुलिस एवं राजस्व विभाग,पशुपालन आदि विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

बताते चलें कि हर वर्ष वीसी दरबान सिंह नेगी के पैतृक गांव कफारतीर में उनके अदम्य शौर्य की याद में पूरे राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ शौर्य महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के लोगों सहित शासन प्रशासन प्रतिभाग करते हैं। यह राजकीय शौर्य महोत्सव प्रति वर्ष 23 से 26 नवंबर तक आयोजित किया जाता है।

इस दौरान वार मेमोरियल फाउंडेशन समिति ने राजकीय शौर्य महोत्सव के आयोजन के लिए छः सूत्रीय पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा। उपजिलाधिकारी/मेलाधिकारीकमलेश मेहता ने समिति को आश्वस्त किया कि इस बार सभी कमियां दूर करते हुए राजकीय शौर्य महोत्सव को पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,वार मेमोरियल फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी, सचिन गंभीर सिंह मिंगवाल,सुदर्शन सिंह नेगी, संजय सिंह रावत,पंकज सिंह नेगी,राजेन्द्र जोशी,पृथ्वी सिंह नेगी,भरत सिंह,दिलवर सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक