बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने नारायणबगड़ बाजार में रेली निकालकर पोषणयुक्त खान-पान जोर देते हुए जन जागरुकता अभियान चलाया।
बुधवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं पोषण माह सितम्बर के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ब्लाक मुख्यालय से परखाल तिराहा,एसबीआई मार्केट,जीआईसी गेट,जीतसिंह मार्केट होते हुए बस स्टैंड तक रैली निकाल कर पोषणयुक्त खान-पान के बारे में लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ने हाथों में पोषणयुक्त एवं स्थानीय अनाजों को दैनिक आहार में शामिल किए जाने और वर्तमान समय में प्रचलित जंक एवं फास्ट फूडों के परित्याग वाले स्लोगनों की तख्तियां लेकर पूरे बाजार में नारेबाजी करते हुए आम समाज को जागरूक किया।
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अधिकारी शकुंतला टम्टा, सुपरवाइजर सुमन नेगी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ब्लाक अध्यक्षा मीरा बिष्ट,कुमारी लीला,लक्ष्मी देवी,दीपा देवी,आशा देवी, शकुंतला देवी,देवकी देवी, सुनीता देवी,कमला देवी,बिनीता देवी,पार्वती देवी,अल्का देवी आदि बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल रहीं।
रिपोर्ट-सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक