बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। विद्यालयों के सोशल आडिट की रिपोर्टों पर ज्यूरी के समक्ष जन सुनवाई में समाधान के लिए कलमबंद निर्देश दिए गए एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा तुरंत समस्याओं के निराकरण के आश्वासन दिए गए।
विकास खंड नारायणबगड़ के 30 विद्यालयों में पिछले दिनों हुए सोशल आडिटों के रिपोर्ट पर आज विकास भवन सभागार में आयोजित ज्यूरी के समक्ष शोसल आडिट टीमों ने विद्यालयों में पाईं गईं कमियों और अन्य बिंदुओं को सिलसिलेवार रखा।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक प्रधानमंत्री पोषण उत्तराखंड पीके बिष्ट एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) अतुल सेमवाल की मौजूदगी में पांच सदस्यीय ज्यूरी की टीम ने मौके पर ही सभी बिंदुओं के निस्तारण के कलमबंद निर्देश दिए। सोशल आडिट रिपोर्ट में सबसे अधिक मध्याह्न भोजन योजना में आ रही दिक्कतों,समय पर राशन का उपलब्ध न हो पाने, राशन डीलरो को पिछले कई सालों से राशन ढुलान के पैसे न मिलने,विद्यालयों में किचन -कम-गार्डनों का न होना और भोजनालयों की कमियां अधिक रही।
इस पर ज्यूरी द्वारा उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए न सिर्फ कलमबंद निर्देश दिए ही गये बल्कि संयुक्त निदेशक प्रधानमंत्री पोषण उत्तराखंड ने मौके पर ही सभी अध्यापकों और भोजन माताओं को उनकी सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने भी इस अवसर पर मध्याह्न भोजन योजना समय पर राशन की उपलब्धता में आ रही दिक्कतों पर कहा कि शीघ्र ही जिला पूर्ति अधिकारी को इस बाबत कहा जायेगा, जिससे कि छात्र छात्राओं को मध्याह्न भोजन में कमी न रहने पाए। स्कूलों,शिक्षकों और विद्यार्थियों की तमाम अन्य समस्याओं पर भी अधिकारियों द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया, ज्यूरी टीम के पर्यवेक्षक खंड विकास अधिकारी कर्णप्रयाग डीएस रावत, सामाजिक क्षेत्र के डॉ हरपाल सिंह नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी गैरसैंण के प्रतिनिधि मदन मोहन सेमवाल,सहायक अभियंता (ग्रा.नि.वि.) उपखंड थराली अमरीश रावत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और भोजन माताएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक