पेयजल व्यवस्था बाधित होने से नारायणबगड़ बाजार समेत कई कस्बों में पेयजल संकट

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। पेयजल व्यवस्था के बाधित होने से नारायणबगड़ बाजार समेत कई कस्बों में पेयजल संकट गहरा गया है,जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।

पिछले एक पखवाड़े से नारायणबगड़ मुख्य बाजार सहित कई कस्बों में पानी की लाइनों के बाधित होने के कारण आम लोगों में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। हालांकि जल संस्थान के कर्मियों द्वारा पानी की आपूर्ति सुचारू करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और पिछले कई दिनों से संस्थान के टैंकर भी पानी की आपूर्ति कर रहे हैं परन्तु यह बड़ी आबादी के लिए अपर्याप्त साबित हो रहा है।

पानी के टैंकर बाजार में पहुंचने पर महिलाओं और दुकानदारों का आधा से ज्यादा समय पानी जुटाने में गुजर जा रहा है। जिससे उनके रोजमर्रा के काम धंधे भी प्रभावित होकर रह गए हैं। दूसरी ओर कस्बों में पेयजल के लिए सूख चुके प्राकृतिक जल स्रोतों पर लोग निर्भर होकर रह गए हैं। पेयजल किल्लत से बाजार में सबसे अधिक परेशानी किराए पर रहने वाले होटल दुकानदारों,कर्मचारी और छात्र छात्राओं को हो रही है वे लोग टैंकर की सप्लाई से भी बंचित रह जा रहे हैं।

बुधवार को जल संस्थान के सहायक अभियंता दिनेश पुरोहित अपने कर्मचारियों के साथ बाधित पेयजल लाइन को सुचारू करने में लगे हुए हैं परंतु समाचार लिखने तक पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment