ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

नारायणबगड़ विकासखंड के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यकर्मो में दिखाई अपनी प्रतिभा

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। प्रतिभा दिवस के अवसर पर विकास खंड के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शनिवार को राज्य की अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड की निदेशक सीमा जौनसारी के निर्देश पर राज्य के सभी स्कूलों में छात्र- छात्राओं की प्रतिभाओं को उच्चस्तर की दिशा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसमें प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया।

इसी के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कण्डवालगांव में इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के एस एम सी अध्यक्षों,शिक्षकों एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थित में दोनों स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाया। इस दौरान बच्चों के लिए पेंटिंग एवं कला,निबंध, खेल,गीत-संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम,रस्साकसी जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

इस तरह एससीईआरटी की निदेशक के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रधानाध्यापक जशपाल वैशाली ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रति माह के अंतिम शनिवार को सभी स्कूलों में प्रतिभा दिवस के रूप में मनाए जाने के लाभ भविष्य में परिलक्षित हो सकते हैं जब स्कूलों के छात्र छात्राएं आपने प्रतिभा कौशल को आम समाज में परिलक्षित करते हुए राज्य व देशका नाम रोशन करेंगे । सरकार की इस तरह की पहल का सभी ने स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मंजीत सिंह गुसाईं,बृजमोहन मैठाणी,भरत सिंह नेगी,बलवीर बुटोला, जयपुरी,सरीता देवी, सर्वेश्वर प्रसाद,पिंकी देवी,ममता देवी, शशिकला देवी,पूनम देवी आदि शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment