ट्रेंडिंग न्यूज़
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર

बाजार से गांव जाते समय वाहन खाई में दुर्घनाग्रस्त, वाहन सवार गंभीर रूप से घायल

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। नारायणबगड़ बाजार से गांव जाते समय एक निजी अल्टो कार गहरी खाई में दुर्घनाग्रस्त हो गई। जिसमें दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को एक अल्टो कार संख्या यूके-11-बी-5050 नारायणबगड़ बाजार से गडसीरा गांव को जाते समय गडसीरा गांव के समीप ही अचानक लगभग 150 फीट से भी अधिक की गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें चालक लक्ष्मणसिंह पुत्र बलवीर सिंह (34)और रघुवीर सिंह पुत्र गब्बरसिंह गडसीरा गांव निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे तहसील प्रशासन को लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ में उपचार के लिए लाए,उन्होंने बताया कि वाहन दुर्घटना का कारण अचानक स्टेयरिंग का लाक हो जाना बताया जा रहा है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चन्द्र डिमरी ने बताया कि दोनों वाहन सवारों को काफी गंभीर चोटें आई हैं जिसमें रघुवीर सिंह की दाहिनी छाती,हाथ और माथे पर गंभीर चोटें आई हैं जबकि चालक लक्ष्मणसिंह को भी गंभीर चोटें आई हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों की गंभीर चोटों के देखते हुए उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक राजेश्वरी रावत,फार्मेसिस्ट जगजीत सिंह नेगी व गडसीरा गांव के ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment