मसूरी विधानसभा में लोगों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क । मसूरी विधानसभा के सुमन नगर, राजपुर में आम आदमी पार्टी का सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परवादुन जिला प्रभारी डिंपल सिंह ने की तथा संचालन संजय छेत्री ने किया। प्रदेश समन्वयक समिति के अध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे।

परवादून जिला प्रभारी डिंपल सिंह तथा जोत सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं को सबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की रीतियों-नीतियों से अवगत कराते हुए प्रदेश के आम जनमानस तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का आह्वान किया।

निवर्तमान महिला इस अवसर पर जिलाध्यक्षा देहरादून  सुदेश सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगो को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई।

इस अवसर पर निवर्तमान महिला जिलाध्यक्ष हरिद्वार  हेमा भंडारी, धनोल्टी विधानसभा प्रत्याशी अमरेन्द्र बिष्ट, कार्यालय प्रभारी सतीश शर्मा, सुदेश चौरसिया, गीता शर्मा, यामिनी आले, राजेश कुमार, नदीम, बाबू शंकर, प्रीतम, गौरी शंकर, डाली, गौरव उनियाल, शाहिदा बैगम, उर्मिला कपूर, अमन चौहान, सिद्घ गोपाल, कीर्ति सिंह पंवार, किशन मोर्य, तिलक राम यादव, प्रभाकर नैयर, सूरज राजपूत,सूरज आनंद, राज प्रजापति, साजन, नर सिंह बोहरा, बीना बोहरा, जीत सिंह आदि मौजूद रहे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment