ट्रेंडिंग न्यूज़
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર

स्मार्ट स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिंझौणी में शिक्षकों की कमी,अभिवावकों ने की नारेबाजी

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। बहुसंख्यक छात्र-छात्राओं वाले विद्यालय स्मार्ट स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिंझौणी में शिक्षकों की कमी के चलते अभिभावक बीईओ कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए धमक पड़े।

विकास खंड नारायणबगड़ के अति दूरस्थ गांव झिंझौणी के स्मार्ट स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय में इस समय 90 से भी अधिक छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं और प्रखंड में यह विद्यालय एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहां इतनी बड़ी छात्र संख्या है लेकिन उनको पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या मात्र दो ही हैं।

जबकि इससे पूर्व में इस विद्यालय में छात्रों की संख्या 125 थी लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को इस स्कूल से अन्यत्र के स्कूलों में एडमिशन दिलाना शुरू कर दिए थे। जिससे अन्य अभिभावकों में चिंता की लहर दौड़ पड़ी।

इसी चिंता के कारण सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह कनेरी के नेतृत्व में झिंझौणी गांव के ग्रामीणों का शिष्टमंडल खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नारायणबगड़ में नारेबाजी करते हुए धमक पड़े।

खंड शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करते हुए झिंझौणी के ग्रामीणों ने उनसे विद्यालय में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की मांग पर बातचीत की। ग्रामीणों ने कहा कि उनके बच्चों का पठन पाठन बिना शिक्षकों के प्रभावित होकर अंधकारमय हो रहा है। उनका कहना था कि एक तरफ सरकार सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है वहीं जिस विद्यालय में इतनी बड़ी छात्र संख्या है वहां सरकार शिक्षकों की समुचित व्यवस्था तक नहीं कर रही है,इसी से लोगों का रुझान प्राईवेट स्कूलों की तरफ बढ़ रहा है।

इस पर खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया ने सबको बताया कि पूरे ब्लाक के विद्यालयों में पहले ही शिक्षकों की कमी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में झिंझौणी के विद्यालय में दो नये शिक्षकों की नियुक्ति जारी की गई थी लेकिन उन शिक्षकों ने वहां ज्वाइन किया ही नहीं। कहा कि वे भी अपने स्तर से अपने उच्चाधिकारियों को सभी स्कूलों में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की मांग लगातार कर रहे हैं।

शिष्टमंडल और खंड शिक्षा अधिकारी के बीच लंबे चले नौंकझौंक के बाद उनके स्कूल के लिए दूसरे कम छात्र संख्या वाले नजदीकी विद्यालय प्राथमिक विद्यालय बुडेरा से एक शिक्षक को व्यवस्था पर भेजने के खंड शिक्षा अधिकारी ने तुरंत आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना देने वाली चेतावनी को स्थगित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह कनेरी का धन्यवाद किया।

शिष्टमंडल में विद्यमान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय सिंह,धनसिंह,योगंबर सिंह, नरेंद्र सिंह,गबर सिंह,दीपक,रेखा देवी,मंजू देवी, मीना देवी, रवीन्द्र कुमार, विनोद लाल, रघुवीर, संजय सिंह,प्रेम सिंह आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment