बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली।नारायणबगड़ प्रखंड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता की छात्रा का प्रसिद्ध स्कूल हिमज्योति फाउंडेशन स्कूल देहरादून के लिए चयन हो गया है।
बालिका का चयन होने से जहां क्षेत्र में खुशी की लहर है वहीं अभिभावकों ने शिक्षकों का आभार भी व्यक्त किया है। नारायणबगड़ विकासखंड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता की छात्रा जान्ह्वी पुत्री नरेंद्र सिंह रावत का प्रसिद्ध विद्यालय हिमज्योति फाउंडेशन स्कूल देहरादून के लिए अंतिम चयन हो गया है ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र भण्डारी एवं बरिष्ठ अध्यापक पीएन सती ने जानकारी देते हुए बताया कि गढ़वाल मंडल की यह परीक्षा श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित की गई थी। गौरतलब है की राज्यपाल द्वारा पोषित हिमज्योति फाउंडेशन स्कूल में पठन पाठन के लिए पूरे प्रदेश में केवल 30 ही मेधावी छात्र छात्राओं का चयन होता है।
पूर्व में भी आदर्श विद्यालय चोपता से नवोदय विद्यालय पीपलकोटी एवं हिमज्योति फाउंडेशन स्कूल के लिए कई छात्र-छात्राओं का चयन हो चुका है।
खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया ने खुशी व्यक्त करते हुए जांह्वी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। वहीं अभिभावक नरेंद्र सिंह रावत ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय संपादक