द्वारीखाल विकासखण्ड में वन अग्नि सुरक्षा बैठक सम्पन्न

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / पौड़ी। द्वारीखाल विकासखण्ड मुख्यालय में सीडीएस विपिन रावत सभागार में वन विभाग द्वारा आयोजित वन अग्नि सुुरक्षा गोष्ठी में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता की। गोष्ठी में विकासखण्ड के अन्तर्गत वन पंचायत सरपंचों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधान ग्राम पंचायतों, विभिन्न ग्राम से आये ग्रामवासियों , वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा विकासखण्ड के अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में रेंज अधिकारी चैलूसैंण विशनदत्त जोशी ने वन अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी। उन्होने लोगों से अपील की कि वनों में आग न लगाए तथा जो वनों में आग लगाने का कार्य करते हैं उनकी सूचना वन विभाग को दें।

प्रमुख राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें पर्यावरण को बचाना है, जब हमारे वन सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। उन्होने विभागीय अधिकारियों को सुझाव दिया कि वन अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी गोष्ठीयां माह फरवरी या मार्च के प्रथम सप्ताह तक हो जानी चाहिए, जिससे ग्राम सभा की बैठकों में इसकी जानकारी दी जा सके तथा ग्राम सभा की बैठक में वन विभाग का एक कर्मचारी उपस्थित रहे।

हम सभी को दृढ निश्चय से वनों का बचाना है। यदि वन रहेंगे तभी हम रहेंगे। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल जयकृत सिंह बिष्ट, उपप्रभागीय वनाधिकारी प्रशान्त छिन्दवाण, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह, हंस फाउंडेशन के समन्वयक सतीश बहुगुणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन, प्रधान प्रभाकर डोबरियाल, मनमोहन बिष्ट भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रश्मि खत्री वन आरक्षी ने किया।

रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत,स्थानीय संवाददाता

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment