ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

थलीसैंण पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / थलीसैंण । जनपद की थलीसैंण पुलिस ने महीनों से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वारंटियों के विरुद्ध अभियान के तहत थानाध्यक्ष थैलीसैंण के नेतृत्व में  आज पुलिस टीम द्वारा बालम सिंह पुत्र मूर्ति सिंह,निवासी-ग्राम-नाउ, जोगिंदर पुत्र भवानी,निवासी-ग्राम-नाउ, थाना-थलीसैंण जो काफी समय से फरार चल रहे थे,  उनके घर से गिरफ्तार किया है।  वारंटियों के खिलाफ न्यायालय द्वारा वाद संख्या -609/19, धारा -353/332/504/427 भा0द0वि0 गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।

पुलिस टीम उपनिरीक्षक बबलू चौहान, जगदीश, राजदर्शन सिंह कंडारी शामिल रहे।

रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत,स्थानीय संवाददाता

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment