ट्रेंडिंग न्यूज़
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |

सर झुकते हैं उनकी शहादत में जो जान देते हैं हमारी हिफाजत में : राजीव महर्षि

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। देहरादून नगर निगम मे आयोजित राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन उत्तराखंड 14वा वार्षिक सम्मेलन यूनियन द्वारा शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा जो उत्तराखंड का जन्म हुआ व्यक्ति है। वह देश के लिए शहादत देने का कार्य करता है। मैं श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं चित्रेश बिष्ट को जिन्होंने 16 फरवरी 2019 को अपनी जान नौशेरा जम्मू कश्मीर में आईडी ब्लास्ट के दौरान अपनी जान भारत देश के नाम की उन्होंने भारत देश को सर्वोच्च बलिदान दिया हमें इस बलिदान को अनदेखा नहीं करना है।

राजीव महर्षि ने कहा शहीद चित्रेश बिष्ट जी ने सन 2010 में देहरादून आईएमए से पासआउट हुए थे । वहां भारतीय सेना के अधिकारी बने और जो 55JR गोरखा_राइफल मैं उनकी भर्ती हुई थी। उन्होंने हमेशा इस देश के लिए बलिदान देने की सोची और भारत देश के दुश्मनों से टकराए और देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण निछावर कर दिया।

महर्षि ने उत्तराखंड सरकार से कहां सिर्फ जन्मदिवस और शहादत दिवस केवल यह मनाने से नहीं होता है। उन्होंने कहा मेरा उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी से यहां अनुरोध है की एक संस्था ने बहुत ही भव्य कार्यक्रम उनकी याद में किया यह बहुत बड़ी बात है लोग भूल जाते हैं धीरे धीरे जैसे जैसे जीवन आगे बढ़ता है लोग शहादत देने वालों को भी भूल जाते हैं। यह बहुत गलत परंपरा है देश की इस देश के सभी लोगों को शहादत देने वालों को याद रखना चाहिए और इस देश की सरकार को भी क्या ध्यान रखना चाहिए।

मैं संस्था की ओर उत्तराखंड सरकार से शहीद चित्रेश बिष्ट की स्मारक की मांग करता हूं। उनके घर के चौराहे पर है, स्मारक बनना चाहिए वह उनके लिए सबसे बढ़िया यादगार चीज होगी क्योंकि जब भी वहां से लाखों लोग निकलेंगे देश के प्रति उनकी भावना को हर व्यक्ति जपेगा उनका नाम अमर है और अमर रहेगा।

सूत्र – विकास नेगी

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment