सतपुली में उत्तराखंड सदभावना यात्रा ने निकाली जनचेतना रैली

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / सतपुली। कुली बेगार आंदोलन के सौ वर्ष व देश की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर उत्तराखंड के विभिन्न सामाजिक संस्थान, लोकतांत्रिक संगठन, जनांदोलन समूह, नागरिक संगठन एवं बौद्धिक संस्थान के सदस्यों द्वारा 8 मई से 20 जून तक उत्तराखंड सद्भावना यात्रा चलाई जा रही है । जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के मुख्य बाजारों में रैली व बैठकों के माध्यम से उत्तराखंड की गतिविधियों पर चर्चा की जा रही है ।

मंगलवार को नगर पंचायत सतपुली में उत्तराखंड सद्भावना यात्रा के संयोजक भुवन पाठक के नेतृत्व में सतपुली नगर में जनगीतों के साथ जनचेतना रैली निकाली गयी उसके उपरान्त आर्य समाज बैठक का आयोजन किया गया।
यात्रा संयोजक भुवन पाठक ने बताया कि उत्तराखंड सदभावना यात्रा 38 वें दिन सतपुली पहुचीं है जिसमें उत्तराखंड के मौलिक प्रश्नों पर विश्लेषण किया जा रहा है जिसके लिये 20 व 21 जून को देहरादून में बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी । वही इस दौरान सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष इस्लाम हुसैन ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य अपने जननायकों के माध्यम से पूरे देश व क्षेत्र में शान्ति, प्रेम, भाईचारा व सदभाव को बढ़ाना है ।

इस दौरान सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष इस्लाम हुसैन सहित उत्तराखंड के अनेक जिलों से आये गोपाल, शोभा बहन, रीता इस्लाम, सुंदर बलोरिया, साहब सिंह सजवान, मनोज रावत, नरेंद्र कुमार, प्रयाग भट्ट, अरुण कुमार, प्रेम सिंह रावत, डबल मियां, मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत,स्थानीय संवाददाता

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment