ट्रेंडिंग न्यूज़
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |

धामी सरकार का बजट महज शब्दजाल : राजीव महर्षि

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कॉग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने धामी सरकार द्वारा मंगलवार को विधानसभा में पेश किये गए बजट को महज शब्दजाल करार दिया है। उन्होने कहा कि जिन योजनाओं का बजट में प्रावधान किया गया है वे सब या तो केन्द्र पोषित हैं या फिर बाह्य सहायतित हैं। धामी सरकार का इसमें सिर्फ गाल बजाने का योगदान है। रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, पलायन की रोकथाम जैसे मद्दों को केवल औपचारिक रूप से बजट में शामिल किया गया है।

महर्षि ने धामी सरकार के इस बजट को आम जनता के साथ छलावा करार देते हुए कहा कि इस बजट से लोगों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। इसमें आकडों की बाजीगरी के अलावा कुछ नहीं है। कॉग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि गैरसैंण के विकास के लिए बजट की व्यवस्था न कर सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है, जबकि यह सरकार ग्रीष्मकालीन राजधानी का राग अलापने में नहीं थकती। उन्होंने कहा कि 65571.49 करोड़ का बजट दिखने में बेशक लोकलुभावन है लेकिन वस्तुत इसमें न तो राहत की उम्मीद जगती है और न विकास की कोई दिशा ही है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह दावा सत्य से परे है कि प्रदेश के विकास के लिए बजट में हर सेक्टर और वर्ग पर फोकस किया गया है।

काग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों से पलायन पर प्रभावी प्रहार के लिए ठोस रणनीति बनाने की बात जरूर बजट में की गई है लेकिन पलायन रोकथाम योजना के लिए मात्र 25 करोड़ रखे गए हैं। इसी तरह सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के लिए मात्र 44.78 करोड़ और मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना के लिए 20 करोड़ का प्रावधान है। जबकि सीमांत क्षेत्र हमारी द्वितीय रक्षा पन्क्ति है। इससे सरकार की गम्भीरता साफ झलकती है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment