ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

पूर्व न० प० अध्यक्ष ने पुलिस थाने के जर्जर भवन के निर्माण को लेकर सीएम को लिखा पत्र

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / बड़कोट। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व नगर पालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष अतोल सिंह रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार को बड़कोट पुलिस थाने की जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण को लेकर पत्र लिखा ।

पूर्व न० प० अध्यक्ष ने अवगत कराया कि बड़कोट थाना वर्ष 19 64 मैं निर्मित हुआ था । उसके बाद किसी भी सरकार के द्वारा इस आने की तरफ पीछे मुड़कर नहीं देखा गया परिणाम स्वरूप आज अधिकांश भवनों की हालत जर्जर हो रखी है। स्थानीय स्तर पर कई बार मांग की गई लेकिन अब तक कोई  कार्यवाही नहीं हो पा रही है। उन्होंने पत्र में सुझाव दिए हैं कि यदि थाना बड़कोट एवं पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय एवं आवासीय भवन मास्टर प्लान से बनते हैं ।तो आए दिन बड़कोट बाजार में जाम से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकता है।

पत्र में उन्होंने ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन स्थानीय प्रशासन आम नागरिक बेहद परेशान है। व्यापारियों के तो बुरे हाल हैं यात्रा काल में जो व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ाने का सपना सजाए हुए रहता है। वह सपना जाम के कारण चकनाचूर हो जाता है। जिसके कारण बड़कोट बाजार के व्यापारियों होटल व्यवसाय एवं के माथे पर चिंता की लकीर आनी स्वाभाविक है। यदि उक्त भवन कार्यालय मास्टर प्लान से बनाए जाते हैं तो मैं समझता हूं सारे जाम की स्थिति समाप्त हो सकती है।

मास्टर प्लान के तहत प्रथम मंजिल पर कार्यालय एवं द्वितीय मंजिलों पर आवासीय भवन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बनाया जाए प्रथम तल के नीचे पार्किंग बनाई जाए ताकि आए दिन जाम के कारण हो रही समस्याओं का निराकरण हो सके ।उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास उसी फार्मूले के तहत थाना बड़कोट के आवासीय भवन एवं कार्यालय बनाए जाने चाहिए

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment