बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। राजकीय प्राथमिक विद्यालय डडुवागाड़ लोदला की छात्रा यामिनी का हिमज्योति फाउंडेशन स्कूल देहरादून के लिए चयन होने पर छात्रा के परिजनों एवं गुरू जनों में खुशी की लहर है।
कड़ाकोट पट्टी के फारकोट गांव की कुमारी यामिनी पुत्री द्वारिका प्रसाद ने हिमज्योति फाउंडेशन स्कूल देहरादून में एडमिशन के लिए बीते दिनों राज्य स्तरीय परीक्षा में प्रतिभाग किया था और उसका चयन हिमज्योति फाउंडेशन स्कूल देहरादून के लिए हो गया लेकिन उसकी सूची देर से आई।
खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया, प्रधानाचार्य हर्षवर्धन प्रसाद मैठाणी, सहायक अध्यापक देवेंद्र मनोडी, ग्राम प्रधान सरीता देवी आदि ने बालिका के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
बताते चलें कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय डडुवागाड़ लोदला की छात्रा यामिनी का चयन इससे पूर्व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण के लिए भी हुआ था और उन्होंने यहां एडमिशन भी ले लिया था। यामिनी के परिजनों ने बताया कि अब वह यामिनी का एडमिशन हिम ज्योति फाउंडेशन स्कूल देहरादून में ही करवायेंगे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक