बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। प्रखंड के ग्राम पंचायत निलाडी में प्रधान पद के लिए संचालित उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के साथ ही तीन प्रत्याशियों के हार-जीत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया।
सोमवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निलाडी के मतदान केन्द्र में ग्राम प्रधान के पद के लिए हुए उपचुनाव में कुल 261 मतदाताओं में से कुल 174 मतदान हुआ, जिसमें 93 महिला और 81 पुरूषों ने वोट डाला।
प्रधान पद के लिए चुनाव लड रहे तीन उम्मीदवारों जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष प्रत्याशी के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है।
बताते चलें कि नारायणबगड़ ब्लाक में चार ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान के पद रिक्त चल रहे थे जिनमें एक मात्र निलाडी ग्राम पंचायत में पंचायत चुनावों के दरमियान ओबीसी योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाने के चलते चुनाव नहीं हो पाया था।
बाकी तीन ग्राम पंचायतों समकोण में निर्वाचित महिला प्रधान की नौकरी लग जाने से यह पद रिक्त हो गया था और गडसीरा में चुने हुए प्रधान ने पद से इस्तीफा दे दिया था जबकि जाखपाटियूं में निर्विरोध निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान की असमय मृत्यु हो जाने से यहां पद रिक्त हो गया था। चारों ग्राम प्रधान विहीन चल रहे ग्राम पंचायतों में निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव की तिथि निर्धारित कर उप चुनाव कराए। सोमवार को हुए मतदान में सणकोट व जाखपाटियू़ं में प्रतिद्वंद्वी नहीं होने के कारण दोनों जगहों पर निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए जबकि गडसीरा में कोई उम्मीदवार नहीं था अतः यहां अब भी प्रधान का पद रिक्त रहेगा।
एक मात्र निलाडी ग्राम पंचायत में हुए चुनाव की मतगणना 29 जून को होगी।निलाडी में संपन्न हुए चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था और देखरेख के लिए आर ओ राजेन्द्र सिंह बिष्ट,एआर ओ चंद्रमणि बरमोला,नोडल अधिकारी प्रेम सिंह रावत, थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन सिंह राणा,एस आई चौकी नारायणबगड़ नवीन नेगी मतदान केन्द्र पर मौजूद थे। जबकि पीठासीन अधिकारी देवेंद्र खंडूड़ी, मतदान अधिकारी अंकित रावत, संजीव नौटियाल,ओम कुंवर, मनवीर सिंह, जगमोहन राणा आदि ने मतदान कराया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक