बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। राजस्थान के जयपुर से विनायक गांव पहुंची मां सिंह भवानी की भव्य मूर्ति को ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊं, भंकोरें बजाकर हर्षोल्लास और जय माता दी के गगनभेदी नारों के साथ मंदिर प्रांगण तक पहुंचाई। प्रखंड के विनायक गांव में स्थित पौराणिक सिंह भवानी के मंदिर को पिछले दो सालों से लगभग चालीस लाख रुपए की लागत से नया और विशाल स्वरूप दिया जा रहा था जिसका निर्माण कार्य अब पूर्ण हो चुका है।
सोमवार को जयपुर से मां सिंह भवानी की विशाल मूर्ति के कर्णप्रयाग सिमली पहुंचने पर विनायक गांव के ग्रामीणों ने वहां जाकर मूर्ति वाहक वाहन का स्वागत किया और सिमली से महिला पुरूषों की एक समान परिधानों में लंबे वाहनों के काफिले के साथ माता के जयकारे लगाते हुए गांव के समीप सड़क तक पहुंचाया। यहां पहुंचकर महिलाओं और बच्चों ने मूर्ति के आगे आगे कलश यात्रा निकाली और पुरूषों ने भव्य मूर्ति को जय माता दी जय-माता दी के नारे लगाते हुए बड़ी मशक्कत के बाद गांव के मंदिर तक पहुंचाया।
इस दौरान मंदिर के पंडित शिव प्रसाद सती ने मंत्रोच्चारण किए। मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष सूरज बुटोला,ग्राम प्रधान हेमा बुटोला ने कहा कि 30 जून से मंदिर में मार्कंडेय पुराण और देवी भागवत कथा का आयोजन भी होना है, और नयीं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी इसी दौरान की जानी है। मंदिर समिति के सदस्यों और ग्राम प्रधान हेमा बुटोला ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि मंदिर में होने वाले आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की कृपा कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बुटोला, बलबीर बुटोला, प्रेम बुटोला,मनोज बुटोला,जयवीर बुटोला,ममंद अध्यक्ष हेमंती देवी, कोषाध्यक्ष हीरू बुटोला,युमंद अध्यक्ष अमन बुटोला,मोहित बुटोला,रामसिंह आदि सभी ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक