बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। मंगलवार को पीएचसी के प्रभारी डॉ नवीन चन्द्र डिमरी के दिशानिर्देशन में स्वास्थ्य महकमे के महानिदेशक द्वारा प्रदत्त शरीर के विभिन्न हिस्सों के खून संबंधी जांच के लिए ऑटोमेटेड हेमोटोलोजी एनालाइजर मशीन का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर डॉ श्रेयश कुमार ने अपने खून की जांच करवा कर उक्त मशीन के टेस्ट का जायजा लिया। डॉ नवीन चन्द्र डिमरी ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए यह मशीन बरदान साबित होगी। उन्होंने बताया कि पहले लोगों को सामान्य रक्त संबंधी जांच के लिए श्रीनगर,देहरादून जाना पड़ता था लेकिन अब स्वास्थ्य महानिदेशक के माध्यम से दी गई इस मशीन से स्थानीय लोगों को यहीं पर तुरंत रक्त संबंधी जांच की रिपोर्ट मिल जायेगी।
उन्होंने रक्त संबंधी जांच के विषय में विस्तार से बताया कि अब यहां पर लोग डब्ल्यूबीसी,आरबीसी,एचजीबी,एचसीटी एमसीवी, एमसीएच,एमसीएचसी,आरडीडब्ल्यू-सीवी,आरडीडब्लयू-एसडी,एमओ,ईओ,पी एलसीआर,एनई,ईओ,बीए आदि की जांच आसानी से करा सकते हैं।
पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष एवं समाज सेवी दलीप सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष जयवीर कंडारी,समाजसेवी डॉ हरपाल सिंह नेगी,ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी आदि ने अस्पताल में शरीर के सभी अंगों की खून संबंधी जांच के आई मशीन के लिए खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इससे क्षेत्रवासियों को फायदा मिलेगा और अब यहां के लोगों को देहरादून या श्रीनगर आदि स्थानों पर खून संबंधी जांच के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।
अस्पताल में उक्त मशीन की स्थापना के अवसर पर फार्मेसिस्ट जगजीत सिंह नेगी,टैक्नीशियन राजेन्द्र सिंह नेगी आदि अस्पताल स्टाफ उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय संपादक