ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

ग्राम पंचायत निलाडी में प्रधान पद के उपचुनाव में योगेंद्र सिंह रहे विजयी,प्रतिद्वंदी को 80 मतों से हराया

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। प्रखंड के ग्राम पंचायत निलाडी में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में योगेंद्र सिंह विजयी रहे, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बबीता देवी को 80 मतों हराया।

सोमवार को ग्राम पंचायत निलाडी में प्रधान पद के उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ था।इस उपचुनाव में तीन प्रत्याशी क्रमशः योगेन्द्र सिंह,श्रीमती बबीता देवी व लक्ष्मी देवी मैदान में थे। सोमवार को हुए मतदान में कुल 261 मतदाओं में से 174 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

बुधवार को विकास खंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना में योगेंद्र सिंह ने 117 मत हासिल कर जीत दर्ज की उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बबीता देवी को 80 मतों से हराया,जबकि तीसरी उम्मीदवार लक्ष्मी देवी को 20 मत ही मिले। दूसरी तरफ जाखपाटियूं व सणकोट में क्रमशः अंजू देवी एवं अंशी देवी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

जबकि ग्राम पंचायत गडसीरा में अब भी ग्राम प्रधान का पद रिक्त ही रह गया है। तीनों नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को आरओ राजेन्द्र सिंह बिष्ट,एआरओ चंद्रमणि बरमोला एवं नोडल अधिकारी प्रेम सिंह रावत ने प्रमाणपत्र प्रदान किए।
ब्लाक मुख्यालय पर विजयी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाल कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

इस दौरान प्रकाश मैखुरी,विपिन सेमवाल,अंकित भट्ट,दिनेश पंवार,मनोज कुमार,अरविंद डिमरी आदि मतदान कर्मियों ने मतगणना संपन्न कराई।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment