बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। देहरादून नगर निगम वार्ड 49 में स्थानीय पार्षद इलियास अंसारी के निवास पर क्षेत्रवासियों के साथ सामजिक कार्यकर्त्ता विकास नेगी ने एक बैठक ली। बैठक में क्षेत्रवासियों सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधाओं के विषय में सामाजिक कार्यकर्त्ता विकास नेगी जानकारी उपलब्ध कराई।
सरकारी योजनाओं विषय में जानकारी लेते हुये स्थानीय पार्षद इलियास अंसारी ने बताया की कुछ योजनायें जो कांग्रेस द्वारा लंबे समय से चली आ रही थी और जो कांग्रेस द्वारा चलाई गयी थी। उन योजनाओ को आज बीजेपी सरकार उसे बंद करने का प्रयास कर रही है।
विकास नेगी ने कहा हमारा उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को सुविधा पहुंचाने का है और हमने प्रयास कर विजय समिति संस्था द्वारा लॉकडाउन में कई जरूरतमंद लोगों को घर-घर तक सुविधाएं पहुंचाई है। आज हमें समाज की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है और हमारा हमेशा से ही प्रयास जन जन तक सुविधाएं पहुंचाने का रहेगा।
इस अवसर पर निक एसआरके जाकिर अंसारी, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद आबिद, नदीम अंसारी,आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
![BSNK NEWS](https://secure.gravatar.com/avatar/73ac75bd1759973f407a4a6c30a3b72b?s=96&r=g&d=https://bsnknews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)