बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। शानदार जलकलश यात्रा के साथ विनायक गांव में गुप्त नवरात्र मूहर्त से मार्कंडेय पुराण कथा का शुभारंभ हो गया है।
बृहस्पतिवार को प्रातः काल में विनायक गांव से पिण्डर नदी तक महिलाएं, पुरुष,बच्चों व नौजवानों की सुंदर परिधानों में सजे मनोरम झांकी सजाई गई जहां व्यास स्नान के साथ पूजा अर्चना कर महिलाओं ने पिण्डर नदी का पवित्र जल भरकर वापस विनायक गांव में मां सिंह भवानी के मंदिर तक लाए। इसके बाद मंदिर में मां सिंह भवानी की नयीं मूर्ति का गंगाजल से मंगल स्नान,किया गया।
सांध्य काल में पूजा अर्चना कर मूर्ति का विधिविधान से अग्निवास किया गया।इस प्रकार से नियमित प्रति दिन सांयकाल में नयीं मूर्ति का अग्निवास,
दुग्धवास,जलवास,फूलवास,फलवास,अन्नवास,द्रव्यवास सात वासों का विधिविधान से संपन्न कराने के साथ मंदिर गृह में प्राणप्रतिष्ठा कर स्थापित की जाएगी।
आज शुक्रवार से सात दिवसीय मार्कंडेय पुराण कथा का शुभारंभ हो गया है। आचार्य व्यास शिव प्रसाद सती के सुंदर कथा श्रवण करने भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी हाजिरी माता रानी के दरबार में लगाई।
बताते चलें कि विनायक गांव में पौराणिक सिंह भवानी के मंदिर का भव्य पुनर्निर्माण किया गया है जिसका निर्माण कार्य संपूर्ण होने पर राजस्थान के जयपुर से अभी हाल ही में माता रानी की विशाल मूर्ति लाई गई है।
जिसकी स्थापना के लिए मार्कंडेय पुराण भागवत कथा का आयोजन किया गया है और आज से सात दिनों तक कथा का वाचन किया जायेगा तथा अंतिम दिन मंदिर समिति और ग्राम वासियों ने विशाल भंडारे का आयोजन रखा हुआ है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सूरज बुटोला, ग्राम प्रधान हेमा बुटोला,ममंद हेमंती देवी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बुटोला,राजवीर बुटोला, लक्ष्मण सिंह रावत,कोषाध्यक्ष हीरू बुटोला, नरेंद्र बुटोला,यशु बुटोला, मनोज बुटोला,प्रीतम बुटोला, पूर्व प्रधान माहेश्वरी देवी, दिनेश बुटोला ,मोहन बुटोला, अरविंद बुटोला।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक