विनायक गांव में मार्कंडेय महापुराण भागवत में श्रद्धालु कर रहे है मार्मिक वाचन का रसपान

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। विनायक गांव में मार्कंडेय महापुराण भागवत यज्ञ के तृतीय दिवस में मां पार्वती शैल पुत्री के जन्म व शिव पार्वती विवाह के कथा का मार्मिक वाचन का श्रद्धालुओं ने रसपान किया।

शुक्रवार को मां सती का अपने पिता दक्षप्रजापति के यज्ञ में आहुति देने के बाद करुणामय हुए भागवत कथा के वातावरण को शनिवार को माता पार्वती के शैलपुत्री रूप जन्म लेने से भागवत कथा स्थल पर हर्ष और उल्लास लौट आया। उसके बाद शिव और पार्वती के विवाह में आचार्य ब्रह्मा जी शिव पार्वती विवाह में गणेश पूजन,वट भैरव पूजन,गोत्राचार और विवाह पद्धति को संपन्न कराया। मार्कंडेय महापुराण भागवत कथा का वाचन आचार्य व्यास शिव प्रसाद सती विशुद्ध गढ़वाली बोली में प्रति दिन कथा का वाचन कर रहे है।

जिससे बुजुर्ग महिलाओं को कथा को सुनने और समझने में बहुत ही मदद मिल रही है। शनिवार को भागवत कथा में बतौर अतिथि समाजसेवी डॉ हरपाल सिंह नेगी,पूर्व जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक सुदर्शन सिंह रावत,पंती बैशाखी कौथीक के कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह,आलम सिंह आदि मौजूद रहे। देहरादून से आए कीबोर्ड पर आचार्य नितिन सेमवाल,ढोलक पर आचार्य शुभम मैठाणी और पैड पर आचार्य भरत मैखुरी भागवत कथा को सुमधुर संगीत,भजन से सजा रहे है।

जिनके भजन गीतों और संगीत के रिद्मों पर श्रद्धालु जमकर भक्तिभाव में थिरक रहे हैं।आज शाम को मां सिंह भवानी की नयीं प्रतिमा का दुग्धवास की प्रक्रिया विधिविधान से संपन्न कराई जाएगी।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान हेमा बुटोला,सूरज बुटोला, प्रदीप बुटोला,बिक्रम बुटोला,वयोवृद्ध बलवंत सिंह बुटोला,त्रिलोक सिंह बुटोला, राजेन्द्र सिंह बुटोला,हयात सिंह बुटोला,अंकू बुटोला,अमन बुटोला,कांता देवी,अरविंद बुटोला, दलवीरसिंह बुटोला,आचार्य राहुल सती आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment