ट्रेंडिंग न्यूज़
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |

ग्राम पंचायत भंगोटा के भारकोट बार में तीन दिवसीय शैल पुत्री नंदा देवी अठ्वाड कौथीक का होने जा रहा है शुभारंभ

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। ग्राम पंचायत भंगोटा के भारकोट बार में मंगलवार से तीन दिवसीय शैल पुत्री नंदा देवी अठ्वाड कौथीक का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां की जा चुकी हैं।

उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के नौ गांवों
क्रमशःचोपता,रैंस,तुनेडा,भंगोटा,कुश,बेथरा,लोदला-सोल्टा,डडुवासेरा व फारकोट की कुल ईष्टी देवी शैल पुत्री नन्दा देवी का अठ्वाड कौथीक पांच जुलाई से प्रसिद्ध भारकोट बार के नन्दा देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। यह मेला तीन सालों के अंतराल में आयोजित किया जाता है। परंपरा अनुसार एक साल यह अठ्वाड पैतोली बार में और एक साल भारकोट बार में आयोजित किया जाता है।

मेला समिति के संरक्षक एवं ग्राम प्रधान डॉ भूपेंद्र सिंह मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को नौ गांवों के ग्रामीणों के द्वारा सर्व प्रथम चनौणा पूजन,सरकोल पूजन,रैंस गांव से भूमियाल देवता का भारकोट बार नन्दा देवी मंदिर पहुंचकर मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी तथा गणेश व पंचांग पूजा अर्चना के बाद अठ्वाड कौथीक का शुभारंभ होगा ।

बुधवार को चोपता चौंरी मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी के दर्शन करने के उपरांत तुनेडा गांव के केली बग्वान में मेले का आयोजन होगा।और वहां से केले के पेड को लेकर वापस भारकोटबार पहुंचेंगे।

इसके साथ ही भारकोट बार नन्दा देवी मंदिर प्रांगण में तीन दिनों तक नंदा देवी मुखार नृत्य और कौथीक होगा जो बृहस्पतिवार को पाती कौथीक और विधिविधान से पूजा अर्चना के साथ मां नंदा देवी को कैलाश विदा किया जाएगा।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment