मां नंदा देवी को कैलाश विदा करने के साथ ही नंदा देवी अठ्वाड कौथीक हुआ संपन्न

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। मां नंदा देवी को कैलाश विदा करने के साथ भारकोट नंदा देवी मंदिर में नंदा देवी अठ्वाड कौथीक संपन्न हुआ।कौथीक में श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में में उमड़ी रही।

ग्राम पंचायत भंगोटा के भारकोट नंदा देवी मंदिर बार में आयोजित तीन दिवसीय शैल पुत्री नंदा देवी अठ्वाड कौथीक के अंतिम दिन मां नंदा देवी के भक्तों ने मां नंदा के दर्शन किए और उनको छलकती हुई आंखों से कैलाश के लिए विदा किया। मां नंदा को यहां लोग अपनी आराध्य ईष्ट देवी मानने के साथ ही अपनी बेटी भी मानते हैं और इसीलिए एक बेटी को उसको ससुराल कैलाश विदा करते समय सभी बहुत ही भावुक हो जाते हैं।

उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के नौ गांवों के सौजन्य से इस नंदा देवी अठ्वाड के अंतिम दिन ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत आदि अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों ने भी मां नंदा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।मेले में घुडैत नृत्य,बुडेरा नृत्य, मां भगवती की हाथी की सवारी मनमोहक झांकियां रहीं।

इस दौरान मां नंदा देवी की केलाश विदाई के भावपूर्ण माहौल में महिला पुरूषों पर देवी देवता अवतरित हुए और श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। लोगों ने मां नंदा के जयकारे लगाते हुए उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से विदा किया यह भावविभोर कर देने वाला दृश्य था। मेला समिति के संरक्षक एवं ग्राम प्रधान डॉ भूपेंद्र सिंह मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मां नंदा देवी को कैलाश विदा करने के उपरांत मंदिर में यज्ञ हवन और विधिविधान से पूजा संपन्न कराई जाएगी।

नन्दा देवी अठ्वाड में नंदा देवी लोक जागर एवं सांस्कृतिक कला मंच के बुद्धी सिंह दानू व कला मंच के सदस्य मां नंदा के लोक जागर और लोक संगीत से देवीमय बना रहे थे।

इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक एवं ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह मेहरा,अवतार सिंह सिनवाल, त्रिलोक सिंह मेहरा, बलवंत सिंह, जगदीश सती, जयवीर सिंह, सुजान सिंह, देवेंद्र सिंह मेहरा महावीर सिंह मेहरा, देवेश्वरी देवी,जयपाल बुटोला,सरोपसिंह सिनवाल, रघुनाथ नेगी,मोहन रावत, बृजमोहन बुटोला, बिक्रम नेगी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment