बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें और पेयजल आपूर्ति बदहाल स्थिति में चले जाने के कारण आम जनजीवन प्रभावित होकर रह गया है।
छः जुलाई से लगातार हो रही बारिश के चलते प्रखंड के अंतर्गत कई ग्रामीण इलाकों की सड़कें जगह जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण बन्द पड़ी है। जिससे आम जनता का ब्लाक और जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के दौरान निर्माण के विभागीय और कार्यदायी संस्थाओं द्वारा बरती गई लापरवाहियों का खामियाजा आम लोगों को बार बार भुगतने के लिए विवश होते रहना पड़ता है।
नारायणबगड़ परखाल चोपता मोटर लगातार बंद पड रहा है।इसके अंतर्गत परखाल-सणकोट मोटर मार्ग,परखाल डुंगरी मोटर मार्ग,परखाल चोपता मोटर मार्ग,परखाल सिलोडी मोटर मार्ग,मींगगधेरा-डांगतोली मोटर मार्ग के बदहाल स्थिति में चले जाने के कारण आम आदमी जगह जगह पैदल ही आवाजाही कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर कड़ाकोट पट्टी और उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के दर्जनों गांवों की पेयजल लाइनें जगह जगह बरसाती नालों के पास टूट गई हैं जिससे ग्राम पंचायत आपूर्ति ठप्प पड़ गई हैं। जिससे लोगों को पेयजल की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक