ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा में अब्बल आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर किया सम्मानित

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। उत्तरांचल विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन ने अपने विद्यालय के हाईस्कूल परीक्षा में अब्बल आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

बृहस्पतिवार को ब्लाक सभागार में परिषदीय परीक्षा 2022 में उत्तरांचल विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सफल परिणाम पर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए विद्यालय प्रबंधन के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

उक्त विद्यालय के हाईस्कूल में कुल 25 छात्र छात्राओं ने सफल परिणाम प्राप्त कर विद्यालय परिवार और अविभावकों को गौरवान्वित किया। इनमें से कुमारी निधी ने पूरे राज्य में 94.4प्रतिशत अंक प्राप्त कर 22 वां स्थान हासिल किया।इन सभी 25 छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में सभी छात्र छात्राएं और अविभावक ने इन होनहार नौनिहालों का तालियों से स्वागत किया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, विद्यालय प्रबंधक डा हरपाल सिंह नेगी,खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल, पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख गंभीर सिंह मिंगवाल, प्रधानाचार्य आर एस रावत, अशोक गौड़,एम एस भंडारी, दीपक बुटोला,रेखा बिष्ट,गोदांबरी नेगी, सरस्वती रावत, सुनीता भंडारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दर्शन सिंह रावत ने किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment