बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। बीआरओ की कड़ी मशक्कत के बाद करीब सोलह घंटों बाद यातायात के लिए बहाल हो पाया कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग। लेकिन परखाल चोपता ग्रामीण मोटर मार्ग पर भंगोटा गधेरे में तथा भंगोटा-कूश मोटर मार्ग सात दिनों बाद भी नहीं खुल पाया है।
बुधवार दोपहर से नारायणबगड़ और नलगांव के बीच लाल मिट्टी नामक स्थान पर कर्णप्रयाग-ग्वालदम-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग अचानक पहाड़ दरकने से यातायात के लिए बंद हो गया था जिस कारण सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों यात्री फंसे हुए थे।
हालांकि बीआरओ ने सड़क खोलने का काफी प्रयास किए किंतु लगातार हो रही बारिश ने उनकी मेहनत में बार बार खलल डालकर सड़क को बाधित किए रखा किंतु बीआरओ ने हार न मानते हुए सड़क खोलने का काम जारी रखा और करीब सोलह घंटों बाद आज बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे छोटे वाहनों के लिए सड़क को यातायात के लिए खोल दिया। उसके बाद भी बीआरओ नै बड़े वाहनों के लिए सुगम सड़क बनाने का काम जारी रखते हुए दस बजे बड़े वाहनों के लिए सड़क बहाल कर दी है।
दूसरी ओर परखाल चोपता ग्रामीण सड़क पिछले सात दिनों से भंगोटा गधेरे में नहीं खुल पाया है और यही हाल भंगोटा-कुश मोटर मार्ग का भी है जिससे उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के दर्जनों गांवों के लोगों को भारी संकटों का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक