बीएसएनके न्यूज डेस्क। हरेला पर्व पर पीच ग्रो स्कूल की प्रधानाचार्य अध्यापको छात्र व छात्राओं के संघ स्कूल व अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विकास नेगी ने लोगों को पौधे बांट कर वृक्षारोपण व प्रकृति के बचाव अपील की।
युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि हरेला सिर्फ एक त्योहार न होकर उत्तराखंड की जीवन शैली का प्रतिबिंब है। यह प्रकृति के साथ संतुलन साधने वाला त्योहार है। वहीं, हरेला का त्योहार मानव को प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने की सीख देता है। हरेला पर्व हरियाली और जीवन को बचाने का संदेश देता है। हरियाली बचने से जीवन भी बचा रहेगा।
प्रधानाचार्य कौशल ने कहा हरेला पर्व प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन को खासा अहमियत देता हैl और उन्होंने कहा कि हम हमेसा से प्रकृति की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण करते आए हैं और आगे भी हम अपने स्कूल के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने का प्रयास करते रहेंगे की अपने घर के आगे एक पौधा क्या गमला जरूर लगाएं। जिससे ऑक्सीजन की मात्रा में कोई कमी ना आए और हमारे स्कूल से पास हुए छात्र- छात्राओं ने हजारों वृक्ष लगाए हैं और प्रकृति की सौंदर्य करण का लक्ष्य भी लिया है।
इस अवसर पर पीच ग्रो स्कूल के प्रधानाचार्य सबील अहमद,कोसार, टीचर शीतल, नेहा,मानसी, सुनीता देवी, सरिता सिंह, सुनीता सिंह, सूरज चंद, ऋषभ जाकी छात्र नेता डीएवी पीजी, शुभम थपलियाल, प्रवीण कई छात्र एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे