बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। शनिवार को सावन माह के प्रथम दिन से मनाया जाने वाला हरियाली, खुशहाली और समृद्धि के त्योहार के अवसर पर पूरे प्रखंड में लोगों ने विभिन्न प्रकार के पकवान बनाने के साथ ही धरती को सजाने के लिए वृक्षारोपण कर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए मिठाइयां बांटी। इसी क्रम में नारायणबगड़ बाजार और केवर गांव के नीचे भूस्खलन क्षेत्र में बद्रीनाथ वन प्रभाग के तत्वावधान में केवर गांव की महिला मंगल दल,समाज सेवियों तथा ग्रामीणों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बद्रीनाथ वन प्रभाग के क्षेत्राधिकारी भरत सिंह नेगी,वन दरोगा मोहन प्रसाद सती, ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता दलीपसिंह नेगी ने लोगों से अधिक संख्या में पौधे लगाकर उनके संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि इस पूरे महीने में करीब पचास हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है और लोगों को भी प्रेरित किया जायेगा कि धरती, पर्यावरण,जीव जंतु और मानव जीवन को खुशहाल और समृद्ध बनाए रखने के लिए वनों का दोहन न करें और वनों को आग न लगाएं तथा अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करें।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान पुष्पा देवी , दिनेश नेगी,वन दरोगा बलवीर सोनी, शिव सिंह दौरियाल, राजेन्द्र सिंह,ममंद अध्यक्ष प्रियंका देवी, राहुल कोहली, शिवसिंह, शिशुपाल सिंह, प्रेम चंद्र, मोहन सिंह,जयानंद सती,मनवीर सिंह, कमला देवी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक