ट्रेंडिंग न्यूज़
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |

टेक फीमेल लीडर्स प्रोग्राम में उत्तराखंड की बेटी डॉ दिव्या नेगी घई ने उत्तराखंड का किया नेतृत्व किया

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। एनईपी 2020 और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के मुद्दों पर दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मे पावर टू स्किल सीरीज 2.0 सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एफ टेक स्किल डेवलपमेंट के अध्यक्ष प्रवीण आर्य के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए प्रशिक्षित तकनीकी पेशेवरों ने प्रतिभाग किया एवं विचार मंथन कर भारत में प्रशिक्षित तकनीकी पेशेवरों की लगातार बढ़ती हुई मांग पर चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र टेक फीमेल लीडर्स प्रोग्राम की लॉन्चिंग रही जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतों से आए हुए 75 महिलाओं को तकनीकी ज्ञान में सर्वश्रेष्ठ बनाना एवं उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कराना साथ ही साथ उन्हें रोजगार दिलाने का कार्य संस्था के द्वारा किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में उत्तराखंड का नेतृत्व डॉ दिव्या नेगी घई द्वारा किया गया जो वर्तमान में उत्तराखंड के एक निजी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं एवं यूथ रॉक फाउंडेशन के संचालिका भी हैं। डॉ दिव्या नेगी घई ने उत्तराखंड का पक्ष रखते हुए कहा अगर उत्तराखंड के महिलाओं को योग्य रोजगार चाहिए तो उन्हें नवीनतम तकनीकों में प्रशिक्षण लेना बहुत जरूरी है।

इस नवीनतम तकनीक के प्रशिक्षण के माध्यम से उत्तराखंड के महिलाओं को भारत के कॉरपोरेट जगत के साथ-साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार में भी योग्य पद पर नियुक्ति मिल सकती है।

आज के इस आधुनिक युग में पारंपरिक ज्ञान एवं प्रशिक्षण से रोजगार मिलने की संभावना एक निश्चित सीमा तक ही है। परंतु अगर महिलाएं तकनीकी रूप से प्रशिक्षित हो जाए तो उनके लिए भारत में बहुत सारे ऐसे रोजगार उपलब्ध हो जाएंगे जिसे करके वे अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकती है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment