बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। क्षेत्र पंचायत नारायण बगड की बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य, सडक,पेयजल तथा समाज कल्यण के मुददे छाये रहे जबकि सदन में सदस्यों की मॉग पर नारायणबगड़ में आधार केन्द्र खोले जाने,समाज कल्याण अधिकारी की नियुक्ति,तथा तहसील नारायणबगड़ में उपराजस्व निरिक्षकों की नियुक्ति के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किए गए ।
बैठक में अनुपस्थित रहे पीएमजीएसवाई,उरेड़ा,दूरसंचार, पर्यटन,मत्य विभाग के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव भी पारित किया गया।विकास खण्ड नारायणबगड सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी की अध्यक्षता में आरम्भ हुई जिसमें खण्ड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल द्वारा पिछले प्रस्तावों पर चर्चा करते हुऐ उनकी प्रगति रिपोर्ट सदन के सम्मुख रखी।
वही बरसात के कारण बन्द हुई सड़कों पर चर्चा करते हुऐ प्रधान सुदर्श सिंह नेगी ,सुरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह,मत्युजय परिहार, नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने नलगॉव -कफारतीर,भंगोटा-कुश, परखाल से जुनेर, परखाल से गडकोट बंन्द पडे एवं नये प्रस्तावित मोटर मार्ग को बहाल करने का मुददा उठाया । वही बाल विकास पर चर्चा करते हुऐ प्रधान डुग्री नरेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह, क्षे0 पं0 मंजीत कठैत ने डुग्री में बाल विकास भवन के हस्तान्तर, ग्राम पंचायत मरोड़ा, मलतूरा, मींग, पैठाणी में आंगन बाडी केन्द्र के न होने की बात कही । वही क्षेत्र पंचायत सदस्य नैणी रमेश नैनवाल,प्रधान फते सिंह ने कहा कि विगत काफी समय से नारायणबगड में आधार कार्ड वनाने व सुधारी करण हेतु क्षेत्रिय जनता द्वारा 30 से 40 किमी दूरी तय कर कर्णप्रयाग अथवा ग्वालदम जाकर बनवाने व सुधारीकरण हेतु जाना पड रहा है, उनके द्वारा सदन के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया।
प्रधान गुडडी देवी,मधु देवी,सरिता देवी ने विनायक वार्ड विनायक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मींग में एएनएम सेन्टर खोले जाने, तथा समाज कल्याण पर चर्चा करते हुऐ नरेन्द्र सिंह, क्षेत्र0प0सदस्या कु0 प्रियंका द्वारा समाज कल्याण द्वारा डुग्री, बैनोली में बारात घर बनने, व राजस्व उपनिरिक्षकों द्वारा 4000 रू0 का आय प्रमाण पत्र निर्गत न करने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया,वही प्रधान चोपता एडवोकेट पृथ्वी सिंह द्वारा रा0आ0वि0चोपता में 72 छात्र संख्या के उपरान्त भी गणित व प्रधानाध्यापक न होने की बात कही, वही जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो का मुददा भी सदस्यों द्वारा जोर शोर से उठाया गया ।
प्रधान महेश कुमार,श्याम सिंह, खीम सिंह, लक्ष्मण कुमार ने समाज कल्याण अधिकारी के नारायण बग में नियुक्त करने व क्षेत्र में बन्द पडे सभी मोटर मार्गो को तुरन्त खोलने की मॉग की । वही ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी एवं नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा की सूचना 24 घण्टे तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही ।
इस अवसर पर जेष्ठ प्रमुख कुशला नन्द सती, कनिष्ठ प्रमुख देवेन्द्र सिंह, जिला समाजकल्याण अधिकारी विरेन्द्र उनियाल, खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया,यूपीसीएल के एसडीओ अतुल कुमार,मनोज कुमार, रामानंद भट्ट,जल संस्थान के दिनेश पुरोहित,आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक