बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। पच्चीस वर्षीय युवती ने परखाल मोटर पुल से पिण्डर नदी में अचानक छलांग लगा दी जिससे क्षेत्र व उसके परिजनों में शोक की लहर छाई हुई है। शुक्रवार दोपहर लगभग साढे तीन बजे के करीब नारायणबगड़ -परखाल-चोपता मोटर मार्ग के नारायणबगड़ बाजार के मध्य पिण्डर नदी बने मोटर पुल से एक पच्चीस वर्षीय लड़की ने अचानक नदी में छलांग लगा दी।
बताया जा रहा है कि उक्त युवती अपनी मां और चाची के साथ बाजार आई थी। बताया जा रहा है कि युवती की मां ने उसके लिए नया मोबाइल भी ख़रीदा था। बताया जा रहा है कि उक्त युवती की मानसिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं थी।
प्रधान संगठन नारायणबगड़ के अध्यक्ष मोनू सती एवं स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने युवती कि हरकत देखी तो उसको बचाने के लिए दौड़े परंतु तब तक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। युवती की मां और चाची सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर युवती की खोजकर करने में जुटीं हुई है। इसी के साथ आपदा कंट्रोल रूम को भी पुलिस और स्थानीय लोगों ने सूचना दी है। इस अवसर पर थाना थराली से एसएसआई कुलदीप सिंह, एएसआई योगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हरीश कुमार, मनवीर सिंह, अशोक मलिक, नागेन्द्र सिंह,मनोहर लाल, राकेश, जीतेंद्र सिंह बिष्ट आदि बड़ी संख्या में लोग युवती की खोजबीन में लगे हुए थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक