ट्रेंडिंग न्यूज़
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |

नारायणबगड़ के क्षेत्रवासियों ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर सौपा माँगपत्र

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। चमोली क्षेत्र के अमर शहीदों और वीसी दरबान सिंह नेगी को सम्मान देने के लिए नारायणबगड़ के छेत्र-वासियों ने पंचखाली मोटरमार्ग टैक्सी स्टेशन पर अमर शहीद द्वार की माँग करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को माँग पत्र दिया। जिसमें मंत्री गणेश जोशी ने निदेशक सैनिक कल्याण विभाग को तुरंत आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित किया है।

आपको बताते चले कि चमोली जिले के नारायण बगड़ विकास खण्ड के युवाओं के एक शिष्ट मण्डल ने शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र नेगी ( सूरी कनेरी) के नेतृत्व में सैनिक कल्याण मंत्री से मुलाकात करके अवगत करवाया कि राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग- ग्वालदम पर स्थित नारायणबगड़- पंचखाली मोटरमार्ग नारायण बगड़ से नंदप्रयाग को जोड़ने वाला जो प्रवेश द्वार है।

उक्त मोटर मार्ग पर भारत के प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह, कारगिल शहीद सतीश चंद्र सती, कारगिल शहीद बृजमोहन नेगी, शहीद नरेंद्र बिष्ट और कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पैतृक गांव होने के साथ- साथ ब्रिटिश काल से ही सैन्य पृष्ठभूमि बाहुल्य क्षेत्र है साथ ही सुरेन्द्र नेगी सूरी कनेरी ने अवगत करवाया कि जिस प्रवेश द्वार पर कारगिल युद्ध के समय शहीद सतीश चंद्र सती की स्मारिक शीला पट्टिका लगी है वो शीला पट्टिका भी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है आगे क्षेत्रवासियों ने अवगत करवाया कि कई वषों पूर्व उक्त माँग से जहाँ अमर शहीद प्रवेश द्वार के बनने से सैन्य परिवारों को सम्मान मिलेगा।

इस संबंध में मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। शिष्टमंडल में सतेंद्र बुटोला, प्रदीप नेगी, मेहरबान सिंह रावत, बलवीर रावत, प्रदीप खत्री,बिरजू बुटोला, आशीष खंडूड़ी आदि शामिल थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment