ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

पिण्डर नदी में छलांग लगाने वाली युवती का नहीं मिला कोई सुराग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। शुक्रवार को पिण्डर नदी में छलांग लगाने वाली युवती का आज भी नहीं चला कुछ पता जबकि पुलिस और एसडीआरएफ का दस्ता पिण्डर नदी के दोनों छोरों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

शुक्रवार को नारायणबगड़ परखाल चोपता मोटर पुल से छलांग लगाने वाली पच्चीस वर्षीय युवती का आज भी काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन कल से ही नदी के दौनो किनारों से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं परंतु पिण्डर नदी के भारी उफ़ान पर होने के चलते युवती के शव को ढूंढने में सफलता नहीं मिल पा रही है।

एसडीआरएफ के एस0 आई0 कुलदीपक पांडे एवं एस0 एस0 आई0 कुलदीप सिंह के नेतृत्व में नदी में छलांग लगाने वाली युवती को पिण्डर नदी के दोनों छोरों पर लगभग 30 कीलोमीठर के दायरे में खोजा जा रहा है परंतु उनका कहना है कि नदी का बहाव बहुत तेज है और पूरा पानी भी मटमेला होने के कारण बहने वाली युवती को खोजने में परेशानी हो रही है। युवती की खोजबीन करने में एसडीआरएफ एवं पुलिस प्रशासन की ओर से कांस्टेबल हर्षलाल,हरीश कुमार,दीपक लाल, अनूप कुमार, प्रदीप बिष्ट, हरीश चंद्र,किशोरी लाल आदि शामिल थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment