ट्रेंडिंग न्यूज़
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |

टिहरी पीएसपी (पंप स्टोरेज प्लांट-1000 मेगावाट) के निर्माण में टीएचडीसीआईएल की एक प्रमुख उपलब्धि की हासिल

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / टिहरी। टीएचडीसीआईएल एक शेड्यूल-ए मिनी रत्न पीएसयू है और टिहरी पीएसपी (पंप स्टोरेज प्लांट) टीएचडीसीआईएल की एक निर्माणधीन परियोजना है।

टिहरी पीएसपी परियोजना में 250 मेगावाट की 4 टरबाइन हैं जो कि मिलकर कुल 1000 मेगावाट होती है दिनांक 22 जुलाई 2022 को सांय 5 बजे टीएचडीसीआईएल ने टिहरी पीएसपी की 250 मेगावाट की पहली टरबाइन के रनर की स्थापना का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इसे टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट के निर्माण की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक टीएचडीसीआईएल और पीएसपी परियोजना प्रमुख एल० पी० जोशी, कंसोर्टियम के प्रमुख (मेसर्स जीईएचएफ, मेसर्स जीईपीआईएल और मैसर्स एचसीसी) अजय शुक्ला, मेसर्स एचसीसी के परियोजना प्रबंधक जे० मोहंती और टीएचडीसीआईएल के अन्य अधिकारी कर्मचारी स्थल पर उपस्थित थे।

एल.पी. जोशी, कार्यकारी निदेशक टीएचडीसीआईएल ने कार्य प्रगति की समीक्षा की और टीम को निर्धारित समय के भीतर काम पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। यह जानकारी डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (एच.आर.एवं प्रशासन) द्वारा उपलब्ध कराई गई।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment