ट्रेंडिंग न्यूज़
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર

शिव-नारायण सांस्कृतिक मंच एवं सामाजिक सरोकार संस्था के सदस्यों ने वृक्षारोपण कर भजन संध्या का किया आयोजन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव-नारायण सांस्कृतिक मंच एवं सामाजिक सरोकार संस्था के सदस्यों ने कमलेश्वर महादेव परिसर तथा भूस्खलन क्षेत्र में वृक्षारोपण कर शिव मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया।

कलामंच के सदस्यों ने सर्व प्रथम पूजा अर्चना करते हुए कमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर और उससे सटा हुआ भूस्खलन क्षेत्र में देवदार,आंवला,पदम, अमरूद,लीची, कचनार आदि फलदार एवं छायादार के वृहद वृक्ष रोपकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

इस दौरान कलामंच से जुड़े कलाकारों ने वृक्षारोपण करते हुए मांगल गीत भी गाकर जल,जंगल,जमीन,पर्यावरण और विश्व कल्याण के लिए मंगल कामनाएं की। इसके बाद कमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कलामंच से जुड़े हुए सदस्यों ने गणेशजी और सरस्वती बंदना से सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। वहीं सावन माह के दूसरे सोमवार को प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में शिवभक्तों का सुबह से ही तांता लगा रहा।

कार्यक्रम में सामाजिक सरोकार संस्था के अध्यक्ष दलीपसिंह नेगी,शिव नारायण कला मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र धनेत्रा,भूपेंद्र सिंह ऐरी,प्रेम चंद्र पुरोहित, सुशीला देवी,डॉ हरपाल सिंह नेगी,संजू बाबा,दिनेश नेगी,सुमन नेगी, बीरेंद्र नेगी,रंजना देवी,पुष्पा देवी, भुवनेश्वरी देवी,अब्बलसिंह,वद्रीनाथ वन प्रभाग के शिशुपाल सिंह, शिवराज सिंह,किशोर सती, भरत रावत,कली देवी भंडारी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment