बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली । मंगलवार को जीईसी नारायणबगड़ के खेल मैदान में 1 यूके बटालियन प्लाटून गोपेश्वर के द्वारा सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेटों की भर्ती का आयोजन किया गया।
एनसीसी सीनियर डिवीजन भर्ती में जीजीआईसी और जीआईसी से 70 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिनमें जीजीआईसी से 30 छात्राओं तथा जीआईसी से 40 छात्रों ने फिजिकल टेस्ट में भाग लिया। फिजिकल टेस्ट के बाद 17 गर्ल्स और 18 ब्वोयज कुल 35 छात्र छात्राओं को रिटर्न परीक्षा में शामिल किया गया जिनमें से 18 सीनियर डिवीजन तथा 07 गर्ल्स कैडेटों ने रिटर्न परीक्षा पास की।
इस दौरान बाकी एनसीसी कैडेटों का विभिन्न प्रकार के टेस्ट और परेड भी आयोजित की गई।इस अवसर पर लेफ्टिनेंट प्रकाश सती, हवलदार दिनेश सिंह रावत, हवलदार ईश्वर सिंह की देखरेख में एनसीसी कैडेटों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक