बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। बुधवार को एनडीआरएफ की 15 वीं बटालियन गदरपुर उधम सिंह नगर के तत्वावधान में राइका नारायणबगड़ के सभागार में असिस्टेंट कमांडेंट कर्मवीर सिंह भंडारी के दिशा निर्देशन में उनकी टीम द्वारा छात्र छात्राओं को आपदा से बचाव हेतु विभिन्न उपायों का प्रर्दशन किया गया।
जिससे आपदा के दौरान होने वाले नुक़सान को रोका जा सके। प्रशिक्षण टीम द्वारा बताए गए विभिन्न उपायों को विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े मनोयोग सीखा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीएस नेगी,कलम सिंह नेगी, प्रकाश सती, देवेंद्र सिंह नेगी आदि शिक्षक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक