ट्रेंडिंग न्यूज़
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे | निजी बसों की सवारियों को भी मिले दुर्घटना बीमा/आर्थिक सुरक्षा – मुख्यमंत्री धामी |

उत्तराखंड की बेटी प्राकाम्य ने राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। महाराष्ट्र के नासिक में महाराष्ट्र तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में नासिक जिला तलवारबाजी संघ द्वारा दिनांक 05 अगस्त 2022 से 08 अगस्त 2022 तक आयोजित की जा रही 11वीं मिनी और 5वीं राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता (नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप) में आज का दिन उत्तराखंड के लिए शानदार रहा।

                        प्राकाम्य कोठारी

उत्तराखंड की प्राकाम्य कोठारी ने 10 वर्ष आयु वर्ग के बालिका सैबर (SABRE) मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। यह जानकारी देते हुए टीम मैनेजर आदेश डबराल ने बताया कि सोशल बलूनी स्कूल की छात्रा और बलूनी फैंसिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही प्राकाम्य ने आज हुए सेमीफानल मुकाबले में प्राकाम्य ने कठिन चुनौती पेश कर रही महाराष्ट्र की अनन्या को 15-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की ही श्रेया को 15-05 से हराकर प्राकाम्य ने उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। प्राकाम्य की इस उपलब्धि पर खेलप्रेमियों ने खुशी प्रकट करते हुए बधाइयां दी।

सोशल बलूनी स्कूल के निदेशक एवं उत्तराखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष  विपिन बलूनी ने प्राकाम्य और उनके कोच प्रदीप को बधाई देते हुए कहा कि प्राकाम्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष महेश जोशी ने प्राकाम्य को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उत्तराखंड के अन्य खिलाड़ी भी पदक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन करेंगे।

देहरादून कबड्डी संघ के अध्यक्ष विमल डबराल ने प्राकाम्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य तलवारबाजी संघ और बलूनी खेल अकादमी के प्रयासों से राज्य में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने में बेहतरीन मदद मिल रही है। लाॅन बाॅल संघ के सचिव प्रमोद पांडे ने प्राकाम्य को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि खेल के क्षेत्र में किए जा रहे विशेष प्रयासों से राज्य एक नई पहचान बना रहा है।

इस अवसर पर किशन डोभाल,अश्विनी भट्ट,अनिल कंडवाल,सुनील उनियाल, हितेश राणा, विकास सिंह आदि खेल प्रेमियों ने भी प्राकाम्य की उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment