ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अनिरुद्ध डबराल ने दिखाई प्रतिभा

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क । महाराष्ट्र के नासिक में महाराष्ट्र तलवारबाजी संघ एवं नासिक जिला तलवारबाजी संघ द्वारा आयोजित 11वीं मिनी और 5वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता (नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप) में उत्तराखंड को कई पदक दिलाकर लौटी टीम का देहरादून पहुंचने पर स्वागत किया गया।

प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अनिरुद्ध डबराल ने 12 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग की सैबर (SABRE) प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। 12 वर्ष से कम आयु के ही बालक वर्ग की सैबर (SABRE) टीम प्रतियोगिता में अनिरुद्ध डबराल ने वंश, अनुराग एवं कुशाग्र के साथ टीम प्रतियोगिता में उत्तराखंड को रजत पदक दिलाया।

अनिरुद्ध डबराल बंगाल Bengal Engineer Group (BEG) Centre की Army Boys Sports Company, Roorkee में रहकर पिछले 10 महीने से प्रैक्टिस कर रहा है। उल्लेखनीय है कि Bengal Engineer Group (BEG) Centre, Army Boys Sports Company, Roorkee में चयन प्रक्रिया काफी कठिन होती है तथा अतिरिक्त प्रतिभावान खिलाड़ियों का ही चयन इसमें हो पाता है।

अनिरुद्ध डबराल इससे पूर्व सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल का छात्र रहा है तथा बलूनी फैंसिंग अकादमी तथा देहरादून जिला तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में ही उसने तलवारबाजी की प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की।

अनिरुद्ध डबराल की इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक एवं देहरादून जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष विपिन बलूनी ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि अकादमी नई प्रतिभाओं को तराशने में यथासंभव प्रयास करती है। देहरादून जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय प्रताप मल्ला ने राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त इस सफलता पर तलवारबाजी संघ को बधाई देते हुए अनिरुद्ध और अन्य की सफलता को राज्य में अंतर्राष्ट्रीय महत्व के इस खेल के विकास में मील का पत्थर बताया।

मैत्री एडवैंचर क्लब के संस्थापक सुधीर बडोनी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड अब तलवारबाजी जैसे खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान बना रहा है और आशा है कि जल्द ही राज्य के और अधिक खिलाड़ी इस खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।

इस अवसर पर सी.पी.मठपाल, नितिन कुमार,जयदेव रावत, प्रवेश उनियाल, उपेन्द्र सिंह पंवार, विनोद नेगी, अशोक लिंबु आदि खेलप्रेमियों ने भी उत्तराखंड तलवारबाजी टीम की सफलता पर बधाई देते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment