ट्रेंडिंग न्यूज़
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર
किसना डायमंड ज्वेलरी ने बांटी 100 से ज्यादा खुशियों की चाबी | श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की | रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी किया लॉन्च | देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की मांगे पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए ठेकेदार | आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल | मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने बताया ज्वाइंट रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी के फायदे |

होली एंजल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा की गयी आयोजित 

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। होली एंजल स्कूल माजरी के छा़त्र-छात्राओं द्वारा शनिवार को लोगों को जागरूक करने के लिए हर घर तिरंगा रैली यात्रा निकाली गई।

विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा इस यात्रा रैली में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया गया। स्कूल के डायरेक्टर डॉ0 आकाश कुसुम बछेती, प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा सहित समस्त अघ्यापकों व कर्मचारियों ने भी यात्रा में भाग लिया।

हर घर तिरंगा के लिए लोगों को जागरूक करते हुए होली एंजल स्कूल के छात्र-छात्राऐं रेशम माजरी प्रथम, फतेहपुर, रेशम माजरी द्वितीय व आमवाली गली से होते हुए लगभग आठ किमी की यात्रा तय की।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment