बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। आजादी के 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पूर्व विधायक राजकुमार,उत्तराखंड कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष विकास नेगी ने अपने क्षेत्रवासियों व छात्र-छात्राओं के साथ राष्ट्रगान गीत गाकर झंडारोहण किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि द्वारा छात्र छात्राओं और क्षेत्रवासीयों को आजादी से जुडी बातें बताई। महर्षि ने कहा हमें सबसे पहले उन शहीदों को याद करना चाहिए। जिनके बलिदान से आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं। जब देश गुलाम था तब इसी प्रकार से अंग्रेज हम पर तानाशाही कर महंगा राशन सभी वस्तुओं में कर लगाकर हुकूमत किया करते थे। जैसा तानाशाही का रवैया मौजूदा सरकार अपना रही है।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा स्वतंत्रता दिवस भाईचारा और हिंदुस्तान की आजादी का दिन है, और हमें सभी धर्मों को साथ लेकर चलना चाहिए और आज के दिन से हमारी एकता ही हमारी ताकत बनेगी जिस प्रकार से अंग्रेजों को हमने खदेड़ा था। इसी प्रकार से हमें तानाशाही का रवैया अपनाने वाली सरकार को भी खदेड़ना है, और हमें मिलकर महंगाई के खिलाफ व जीएसटी के खिलाफ, गैस ,डीजल, पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर आवाज उठानी होगी।
कार्यक्रम के समापन पर युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष विकास नेगी द्वारा मिष्ठान वितरण के साथ क्षेत्रवासियों और छात्र छात्राओं सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि और कॉलोनी की सम्मानित निवासी आर्मी रिटायर्ड बड़े भाई सत्येंद्र थापा (किरण),अमित चौहान ,जगदीश वर्मा ,सुबोध तिवारी, शाहरुख विनीत,बबलू,निधि चौहान, मानसी तिवारी, आकांक्षा, तुषार, जाहिद खान आदि उपस्थित रहे।