बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांडा खुदानेवाला में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव प्रभात फेरी निकालकर और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़ी धूम धाम से मनाया।
कार्यक्रम आयोजन के दौरान विधालय प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी थपलियाल द्वारा स्कूली बच्चों को भारत वर्ष के अपने आजादी के संघर्ष के विषय में बताते हुये ,कहा कि आज हम जिस खुली हवा में साँस ले रहे है। वो बड़ी ही कठोर तप और अनेको बढ़े बलिदानों से मिली है।
आज हमारे भारत वर्ष को आजाद हुये पुरे 75 साल हो चुके है। हमारे भारत ने इतने कम समय में अनेक उपलब्धियों को प्राप्त की है। बच्चों आपको मन लगाकर पढ़ाई करनी है। जिससे आप भी देश की सेवा कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में स्कूली बच्चों मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यापिका मधु तिवारी, रेखा पांडे ,उमा खत्री, कविता फरासी ,रवि और गणमान्य पूर्व जिला पंचायत अनुज कौशल मनोज कुकरेती, राकेश थपलियाल तथा ग्राम सभा के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।