बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। राजकीय शिक्षक संघ शाखा नारायणबगड़ के अधिवेशन के दौरान हुए नये पदाधिकारियों के चुनाव में मोहन प्रसाद गौड़ ने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी को 57 मतों से परास्त कर अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की जबकि अन्य सभी पद निर्विरोध चुने गए।
शनिवार को राइका नारायणबगड़ के सभागार में राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप की अध्यक्षता में राजकीय शिक्षक संघ शाखा नारायणबगड़ का अधिवेशन आहूत की गई।अधिवेशन के प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन पर गोष्ठी की गई, जिसमें शैक्षिक उन्नयन पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे और शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी पर जोर दिया।
वक्ताओं ने सरकारी व्यवस्था के कारण चिंता जताते हुए कहा कि आज शिक्षा जगत को समाज में वह सम्मान नहीं मिल पा रहा है । जिसके वे हकदार हैं, कहा कि आज शिक्षकों से जिस तरह के सरकारी तमाम कार्य कराए जा रहे है। उससे शिक्षक विद्यालय से अधिकांश दूर रहने के लिए विवश हैं और समाज में विद्यालय से शिक्षकों की अनुपस्थिति उनके प्रति अवधारणा गलत बनती जा रही है।
वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि सरकार को शिक्षा पद्धति को पुराने स्वरूप में यथावत रखना चाहिए ताकि शैक्षिक वातावरण को पुनः स्थापित किया जा सके और समाज में शिक्षकों के प्रति सम्मान जागृत हो सके। शिक्षकों ने कहा कि कोविड काल में पहाड़ों में कमजोर नेटवर्किंग के बाबजूद विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाई कराने में शिक्षकों ने तमाम मुश्किलों का सामना किया लेकिन सरकार ने उसका पारितोषिक तक नहीं दिया।
इन विसंगतियों के कारण शिक्षा और शिक्षक की दुर्गति पर चिंता जताई गई। स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में पैदा हुई विसंगतियों पर भी रोष व्यक्त किया गया। शिक्षकों के पदोन्नति की जारी नीति की वक्ताओं ने निंदा करते हुए कहा कि एक शिक्षक तीस वर्षों तक एक ही विषय में अध्यापन कर रहे हैं जबकि एक नया शिक्षक भी उसी विषय में अध्यापन के लिए नियुक्त कर दिया जाता है यह बड़ी विसंगति है।
जिससे पदोन्नत न होकर नये शिक्षक के साथ उसी विषय को पढ़ा रहे हैं तो इससे शिक्षक मानसिक रूप से क्षुब्द भी हो रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया ने अपने संबोधन में कहा कि हमने अभी कुछ समय पूर्व शिक्षा और शिक्षकों के लिए एक नवाचार कदम उठाकर उत्कृष्ट शैक्षिक गतिविधियों में अब्बल आने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है जिससे आज पूरे प्रखंड में शिक्षा में सुधार आया है।
अधिवेशन के दूसरे सत्र में मुख्य चुनाव अधिकारी समरपाल चौधरी, सहायक चुनाव अधिकारी बीए टम्टा, संयोजक बीरेंद्र सिंह नेगी के दिशानिर्देश में हुए संगठन के चुनाव में भरत नेगी को मंत्री पद, महिला वर्ग से उपाध्यक्ष बीना गुसाईं, पुरुष वर्ग से प्रकाश रावत, संयुक्त मंत्री प्रदीप नेगी, खमहिला वर्ग से संयुक्त मंत्री अपर्णा सती एवं आय व्यय निरीक्षक के पद पर हरीश सती को चुना गया। इस अवसर पर संघ के जिला मंत्री भगत कंडवाल, प्रांतीय प्रवक्ता प्रकाश चौहान, कुंवर सिंह गुसाईं, देवेंद्र कुमार, प्रकाश सती,भुवे़द्र बिष्ट,अनूप रावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरीश सिलोडी ने किया।