ट्रेंडिंग न्यूज़
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी एवं हिंदूवादी संगठनों ने हिंदू देवी – देवताओं के उपहास उड़ाने से संबंधित डालनवाला थाना में दिया ज्ञापन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क/ देहरादून। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी, भैरव सेना, श्रीराम सेना और अन्य हिंदू दलों ने हिंदू देवी देवताओं का उपहास उड़ाने से संबंधित डालनवाला थाने में अपना ज्ञापन दिया। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार ने कहा कि यह हमारे हिंदू धर्म के लिए बहुत ही अपमान का विषय है क्योंकि कुछ लोग एवं दलों द्वारा हमारे हिंदू देवी- देवताओं के बारे में अनुचित शब्द का उपयोग किया जा रहा है, यह हमारे साथ साथ हमारे धर्म का भी अपमान है ऐसे लोगों को समाज में दंडित किया जाए एवं सभी धर्मों को एक समान नजर से देखा जाए। हमारा यह ज्ञापन हिंदू धर्म के रक्षा के लिए दिया जा रहा है हमारे संगठन के साथ में भैरव सेना अध्यक्ष संदीप खत्री , श्रीराम सेना और अन्य हिंदू दल के पदाधिकारी मिलकर एक साथ कदम उठाए हैं।

आज हम इसी क्रम में परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए एवं हिंदू धर्म की रक्षा और सम्मान के लिए डालनवाला थाने में एक ज्ञापन दिया है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment