ट्रेंडिंग न्यूज़
ટ્રેન્ડિંગ સમાચાર

ब्राह्मण समाज महासंघ के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न ,प्रमोद मेहता अध्यक्ष, शशि शर्मा महामंत्री निर्वाचित 

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। आज यहां हुए नगर के नौ ब्राह्मण घटक संगठनों के संयुक्त मंच “ब्राह्मण समाज महासंघ” के द्विवार्षिक चुनाव में प्रमोद मेहता को अध्यक्ष एवम शशि शर्मा को महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया। इनके अतिरिक्त थानेश्वर उपाध्याय को उपाध्यक्ष, उमाशंकर शर्मा व बी एम शर्मा सचिव, राजेश कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, राजेंद्र व्यास को प्रचार सचिव/प्रवक्ता पद पर चुना गया।

स्थानीय गांधी रोड स्तिथ खुशीराम लाइब्रेरी के सभागार में सम्पन्न चुनाव से पूर्व महामंत्री अरुण कुमार शर्मा ने अपने विगत कार्यकाल की प्रगति रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की। वित्त सचिव राजेश कुमार शर्मा ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उक्त चुनाव में ओ पी वशिष्ठ व एस पी पाठक जी को महासंघ का संरक्षक घोषित किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद मेहता ने उपस्थित संयोजक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे नगर, जनपद के ब्राह्मण संगठनों को महासंघ से जोड़कर ब्राह्मण हितों के लिए कार्य करेंगे। महामंत्री शशि शर्मा ने कहा कि वे विगत कार्यकारिणी के छूटे कार्यों को पूरा करेंगे तथा महासंघ का विस्तार करेगे।

इस अवसर पर ओ पी वशिष्ठ, एस पी पाठक, अरुण शर्मा,डॉ०  वी.डी.शर्मा आदि ने विचार रखे।  बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त रामप्रसाद गौतम, पंडित सुभाष जोशी, एस एन उपाध्याय, डा. राजेश मोहन, डा.अजय कुमार वशिष्ठ, वी के शर्मा, राजेंद्र शर्मा, पुरुशोत्तम गौतम, उदयभान शर्मा, संजय दत्ता, माधव प्रसाद, राजकुमार शर्मा, उमाशंकर शर्मा, रूप चंद शर्मा, राजेंद्र व्यास, अनिल कुमार शर्मा, खगेश्वर पंथी आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment